15/08/2020 को ग्राम खनोटा जोड के पास ब्यावरा मकसुदनगढ रोड सुठालिया पर पहुचकर वाहन चैकिंग करना शुरू कि वाहन चैकिंग के दौराने मकसुदनगढ तरफ से डीलक्स मोटर सायकल से एक व्यक्ति सुठालिया तरफ आता दिखा जिसे पास आने पर थाना प्रभारी सुठालिया ने अपने साथ के फोर्स की मदद से रोका व उसका नाम पता पूछा तो मोटर सायकल वाला व्यक्ति घबरा गया ओर अनरगल बाते करने लगा जिससे हिक्मत अमली से पूछताछ करने पर अपना नाम नरेश पिता रामदयाल मीना उम्र 30 साल निवासी ग्राम परवरिया थाना कुंभराज जिला गुना का होना बताया, थाना प्रभारी सुठालिया द्धारा उसके पास की हीरो एचएफ डीलक्स काले बैगनी रंग के पटटे वाली मोटर सायकल जिस पर रजिस्ट्रे शन नम्बर एमपी 08 एमआई 2089 लिखा था के संबंध में व उसके कागजात के संबंध में पूछा तो उसने सही जबाव नही दिया कभी कुछ कभी कुछ बताने लगा व अपने पास गाडी के कागजात नही होना बताया । सही जबाव नही मिलने पर संदेह हुआ तो उक्त मोटर साइकिल को उसके रजिस्ट्रेशन नम्बर जो उसकी नम्बर प्लेट पर लिखा था एमपी 08 एमआई 2089 से एमपी ट्रांसपोर्ट की साइट पर चैक करने पर नो रिकार्ड फाउंड आया व उसी मोटर सायकल को उसके चेसिस नंबरMBLHA11AEE9C27232 से एमपी ट्रांसपोर्ट की साइट पर चैक करने पर मोटर साइकिल का रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 08 एमएल 0863 व वाहन स्वामी का नाम बनवारी पिता रामप्रसाद जाति कुशवाह निवासी वार्ड क्रमांक 07 गायत्री कालोनी सदर बाजार कुंभराज जिला गुना का होना पाया । नरेश मीना से पुन: पूछताछ करने पर उसके पास की मोटर साइकिल हीरो को कुंभराज से चोरी करना बताया। मोटर साइकिल चोरी की होने से धारा 41(1-4) जाफौ 379 भादवि का अपराध पाया जाने से आरोपी नरेश मीना से मोटर साकल जप्त कर उसे गिरप्तार किया इस्तगासा क्रमांक 08/2020 धारा 41(1-4) जाफौ 379 भादवि तैयार कर आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपने घर ग्राम परविरया में चोरी की 04 ओर मोटर सायकिल बेचने के लिये रखना बाद आरोपी के घर गांव परवरिया से 04 चोरी की मोटर सायकिल जप्त- की गई आरोपी नरेश मीना से कुल 05 चोरी की मोटर सायकल कुल मशरुका कीमती 01 लाख 60 हजार रूपये का बरामद कर आरोपी को माननीय न्याीयालय पेश किया गया । उक्त सराहनीय कार्य में में थाना प्रभारी सुठालिया उनि रजनेश सिरोठिया व उनकी टीम के प्रआर 463 नंदकिशोर दांगी, आरक्षक 687 सूरज, आरक्षक 583 सतीश , आर 444 श्याम रघुवंशी, आर जितेंद्र भिलाला आरक्षक विनोद का विशेष योगदान रहा ।
रिपोर्टर :- होकम मालवीय