राजगढ़(माचलपुर) :- नगर के पोस्ट ऑफिस में पदस्थ एस पी एम श्री जुगल किशोर पाटीदार को माचलपुर डाकघर से लगे ग्रामीण डाक कर्मियों एवं सहयोगी कर्मचारीयो द्वारा प्रसिद्ध भोनाजी महाराज के मंदिर पर विदाई समारोह कार्यक्रम रख कर श्री पाटीदार का फुलमाला पहनाकर कपड़े व शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान के साथ विदाई दी गई। इस मौके पर शाखा डाकघर कोडक्या से सेवानिवृत्त हुवे श्री तरवरसिंह तोमर को भी फूल माला पहनाकर विदाई दी गई। ज्ञात हो श्री जुगल किशोर पाटीदार माचलपुर पोस्ट आफिस में विगत 3 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे थे जिनके कार्यकाल में स्टाफ सहित कर्मचारीयो में काफी बदलाव देखने को सामने आये जिसको लेकर लोगों में विभाग के प्रति ओर लगाव बड़ता दिखाई दिया। अब इनका स्थानांतरण जिले के माचलपुर से खुजनेर नगर मे हुआ है। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में विभागीय अधिकारी महेन्द्र सिंह गुर्जर राजगढ़ व जीरापुर तहसील से लगे समस्त डाकघरों के बी.ओ.स्टाफ मौजूद थे।
रिपोर्टर :- होकम मालवीय