उत्तर प्रदेश के बरेली में 26 सितंबर को हुई हिंसा के बाद प्रशासन लगातार कड़े कदम उठा रहा है। हिंसा के मास्टरमाइंड बताए जा रहे मौलाना तौकीर रज़ा जहां फतेहगढ़ जेल में बंद हैं, वहीं उनके करीबी मोहम्मद आरिफ के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की गई है।
शनिवार (22 नवंबर) को बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) ने आरिफ की अवैध मार्केट पर बुलडोज़र चलाया। यह कार्रवाई जगतपुर स्थित 16 दुकानों वाली दो मंजिला मार्केट और पीलीभीत बाइपास के एक शोरूम पर की गई। किसी प्रकार की अशांति न हो, इसके लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।
CO सिटी पंकज श्रीवास्तव के अनुसार, बरादरी थाना क्षेत्र के दो स्थानों पर अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई की गई। BDA के जॉइंट सेक्रेटरी दीपक कुमार ने बताया कि निर्माण को पहले ही अवैध घोषित किया जा चुका था और नोटिस जारी होने के बावजूद मालिक की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया।
कार्रवाई के दौरान दुकानदारों ने विरोध भी किया। हालांकि, प्रशासन ने उन्हें दुकानें खाली करने के लिए कुछ घंटे दिए। एहतियातन धारा 144 लागू की गई।
सूत्रों के अनुसार, आरिफ इन दुकानों को 30-30 लाख रुपये में बेच चुका था, जबकि कुछ दुकानों को महीने के 8–9 हजार रुपये किराए पर दिया गया था।