जालौन।कस्बा कालपी के टरननगंज चौकी क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो पक्षों के बीच विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। देखते ही देखते दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और लाठी-डंडों से एक-दूसरे पर हमला बोल दिया। मारपीट की इस घटना में मनोज, दीपू और लखन के गंभीर रूप से घायल होने की जानकारी सामने आई है।
दूसरे पक्ष ने भी अंशुल और प्रमोद पर मारपीट के आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। दोनों ओर से लगाए गए आरोपों के चलते घटनास्थल पर तनाव की स्थिति बन गई।
बताया जाता है कि किसी पुराने विवाद को लेकर दोनों गुटों के बीच कहासुनी शुरू हुई, लेकिन चंद ही मिनटों में यह बहस हाथापाई में बदल गई। घटना के दौरान कई लोग चोटिल हुए, जबकि कुछ लोग मौके से भागकर अपनी जान बचाते नजर आए। आसपास मौजूद लोगों ने भागकर किसी तरह स्थिति को शांत करने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों की संख्या अधिक होने के चलते हालात बिगड़ते चले गए।
सूचना मिलते ही टरननगंज चौकी और कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुँची और भीड़ को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों पक्षों से पूछताछ की और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार वादी की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली कालपी में सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट पंजीकृत कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के आरोपों की गंभीरता से जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है और पुलिस वीडियो फुटेज व गवाहों के बयान दर्ज कर मामले को आगे बढ़ा रही है।
मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, कई घायल