Budget 2026 Date: 28 January से Budget Session शुरू होने की संभावना, 1 February को पेश होगा केंद्रीय बजट – NewsKranti

Budget 2026 Date: 28 January से Budget Session शुरू होने की संभावना, 1 February को पेश होगा केंद्रीय बजट

Budget 2026 को लेकर सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं। संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में 28 जनवरी से बजट सत्र शुरू करने और 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश करने का प्रस्ताव रखा गया है। अंतिम फैसला जल्द हो सकता है।

admin
By
admin
3 Min Read
Highlights
  • संसद का बजट सत्र 28 या 31 जनवरी से शुरू हो सकता है
  • 1 फरवरी 2026 को केंद्रीय बजट पेश होने की संभावना
  • 29 जनवरी को आर्थिक सर्वेक्षण सदन में रखा जा सकता है
  • बजट सत्र दो चरणों में आयोजित किया जाएगा
  • निर्मला सीतारमण लगातार 9वीं बार बजट पेश करेंगी
  • नौ बजट पेश करने वाली भारत की पहली वित्त मंत्री बनेंगी
  • मोरारजी देसाई के 10 बजट के रिकॉर्ड के करीब पहुंचेंगी

Budget 2026 Latest Update:

केंद्रीय बजट 2026 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। संसद के आगामी बजट सत्र की तारीखों पर विचार के लिए संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें 28 जनवरी 2026 से बजट सत्र शुरू करने का प्रस्ताव रखा गया है। हालांकि सरकार की ओर से अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार जल्द ही तारीखों पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है।

बैठक में यह भी प्रस्ताव रखा गया कि 1 फरवरी 2026 को केंद्रीय बजट पेश किया जाए। इस दिन रविवार होने के बावजूद सरकार बजट की तारीख में बदलाव नहीं करना चाहती, ताकि वित्तीय प्रक्रियाओं में निरंतरता बनी रहे। गौरतलब है कि साल 2017 से मोदी सरकार 1 फरवरी को ही आम बजट पेश कर रही है।

सूत्रों के मुताबिक बजट सत्र की शुरुआत को लेकर 28 जनवरी और 31 जनवरी—दो संभावित तारीखों पर चर्चा हुई है। आमतौर पर संसद का बजट सत्र जनवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू होता है। माना जा रहा है कि 29 जनवरी को आर्थिक सर्वेक्षण 2025-26 संसद के पटल पर रखा जाएगा, जिसके बाद वित्त मंत्री आम बजट पेश करेंगी।

- Advertisement -

बजट सत्र को दो चरणों में आयोजित किया जाएगा। पहले और दूसरे चरण के बीच अवकाश रहेगा, ताकि संसदीय स्थायी समितियां विभिन्न मंत्रालयों की अनुदान मांगों की समीक्षा कर सकें।

अगर 1 फरवरी को बजट पेश होता है, तो निर्मला सीतारमण लगातार 9वीं बार केंद्रीय बजट पेश करने वाली भारत की पहली वित्त मंत्री बन जाएंगी। वह पूर्व प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुंच जाएंगी, जिन्होंने कुल 10 बजट पेश किए थे। हालिया इतिहास में पी. चिदंबरम ने नौ और प्रणब मुखर्जी ने आठ बजट पेश किए हैं।

निर्मला सीतारमण साल 2019 में भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री बनी थीं और तब से लगातार बजट पेश कर रही हैं। Budget 2026 से देश की आर्थिक दिशा, टैक्स सिस्टम, महंगाई और विकास योजनाओं पर अहम फैसलों की उम्मीद की जा रही है।

Share This Article