यूपी के तेजतर्रार IPS शलभ माथुर की केंद्र में बड़ी छलांग, CRPF में बने आईजी (IG) – NewsKranti

यूपी के तेजतर्रार IPS शलभ माथुर की केंद्र में बड़ी छलांग, CRPF में बने आईजी (IG)

यूपी पुलिस के अनुभवी अधिकारी शलभ माथुर अब केंद्र में सेवाएं देंगे। उन्हें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में पुलिस महानिरीक्षक (IG) के पद पर तैनात किया गया है।

admin
By
admin
2 Min Read

नई दिल्ली/लखनऊ: उत्तर प्रदेश कैडर के वरिष्ठ और प्रभावशाली आईपीएस अधिकारी शलभ माथुर को केंद्र सरकार ने एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। वर्ष 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी शलभ माथुर को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में पुलिस महानिरीक्षक (IG) के पद पर तैनात किया गया है। केंद्र सरकार की कैबिनेट नियुक्ति समिति ने उनके नाम पर मुहर लगा दी है।

5 साल के लिए मिली केंद्र में तैनाती

जानकारी के मुताबिक, शलभ माथुर को यह प्रतिनियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 5 वर्ष की अवधि के लिए दी गई है। यूपी सरकार ने उन्हें केंद्र में सेवा देने के लिए कार्यमुक्त करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। शलभ माथुर वर्तमान में यूपी पुलिस में डीआईजी (DIG) अलीगढ़ के पद पर कार्यरत थे और हाल ही में उन्हें आईजी रैंक पर प्रोन्नति मिली थी।

- Advertisement -

अनुभव और बेदाग छवि का मिला लाभ

शलभ माथुर की गिनती उत्तर प्रदेश के उन अधिकारियों में होती है जिन्होंने कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वे मुरादाबाद, गोरखपुर, मथुरा और कानपुर जैसे बड़े जिलों में बतौर एसएसपी (SSP) अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनकी कार्यशैली और संगठनात्मक क्षमता को देखते हुए ही उन्हें देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल CRPF में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।

प्रमुख बिंदु (Key Highlights):

  • अधिकारी: शलभ माथुर (IPS, 2006 बैच)
  • नया पद: आईजी (IG), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF)
  • कार्यकाल: 5 वर्ष (डेपुटेशन)
  • पूर्व तैनाती: डीआईजी, अलीगढ़ रेंज।

Share This Article