लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सरकारी भर्ती परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक करने वाले गिरोह पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपना शिकंजा और कस दिया है। ईडी की लखनऊ इकाई ने बुधवार को विशेष पीएमएलए कोर्ट में यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा-2023 और समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (RO-ARO) परीक्षा-2023 के पेपर लीक मामले में चार्जशीट दाखिल की है। इस आरोप पत्र में मास्टरमाइंड रवि अत्री और सुभाष प्रकाश सहित कुल 17 लोगों को नामजद किया गया है।
रिजॉर्ट्स में रटवाए गए थे पेपर
ईडी की जांच में बेहद चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। जांच एजेंसी के अनुसार, लीक किए गए प्रश्नपत्रों को हल करवाने के लिए अभ्यर्थियों को हरियाणा के मानेसर और मध्य प्रदेश के रीवा स्थित निजी रिजॉर्ट्स में ठहराया गया था। परीक्षा से ठीक पहले वहां अभ्यर्थियों को प्रश्नों की तैयारी कराई गई थी। इसके बदले गिरोह ने अभ्यर्थियों से मोटी रकम वसूली थी।
करोड़ों की संपत्ति कुर्क, बैंक खातों में मिला संदिग्ध लेन-देन
मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के दौरान ईडी ने अब तक आरोपियों की लगभग 1.02 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्तियां अटैच की हैं। इनमें लखनऊ और आसपास के इलाकों में स्थित प्लॉट, फ्लैट, लग्जरी वाहन और बैंक खाते शामिल हैं। ईडी ने पाया कि परीक्षा की अधिसूचना जारी होने के बाद आरोपियों के बैंक खातों में अचानक भारी नकद जमा (Cash Deposits) किए गए थे, जो सीधे तौर पर पेपर लीक से हुई कमाई का हिस्सा थे।
यूपी पुलिस की एफआईआर पर आधारित है जांच
बता दें कि ईडी ने यह मामला उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा दर्ज की गई विभिन्न प्राथमिकियों (FIR) के आधार पर शुरू किया था। इसमें आईपीसी की धाराओं के साथ-साथ उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम-1998 भी लगाया गया है। इस मामले के मुख्य सरगना रवि अत्री को ईडी ने 19 नवंबर 2024 को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद वित्तीय कड़ियों को जोड़ते हुए अब यह विस्तृत चार्जशीट दाखिल की गई है।
Key Points (मुख्य बिंदु)
- आरोपी: रवि अत्री, सुभाष प्रकाश और 15 अन्य सहयोगियों के खिलाफ चार्जशीट।
- मामला: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती और RO-ARO परीक्षा 2023 पेपर लीक।
- मोडस ऑपेरंडी: मानेसर (हरियाणा) और रीवा (एमपी) के रिजॉर्ट्स में अभ्यर्थियों को पेपर रटवाए गए।
- संपत्ति जब्ती: 1.02 करोड़ रुपये की संपत्ति ईडी द्वारा अटैच की जा चुकी है।
- कोर्ट: लखनऊ की विशेष पीएमएलए अदालत में आरोप पत्र पेश।
