वैश्विक पासपोर्ट रैंकिंग 2026: भारतीय पासपोर्ट की शक्ति में इजाफा, पड़ोसी देशों की हालत पस्त – NewsKranti

वैश्विक पासपोर्ट रैंकिंग 2026: भारतीय पासपोर्ट की शक्ति में इजाफा, पड़ोसी देशों की हालत पस्त

भारतीय पर्यटकों के लिए खुशखबरी! हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2026 (Henley Passport Index 2026) के अनुसार, भारतीय पासपोर्ट की ग्लोबल रैंकिंग में सुधार हुआ है। अब भारतीय नागरिक बिना किसी पूर्व वीजा के 55 देशों की सैर कर सकते हैं। वैश्विक मोबिलिटी के मामले में भारत ने पड़ोसी देशों पाकिस्तान और बांग्लादेश को काफी पीछे छोड़ दिया है।

admin
By
admin
3 Min Read

नई दिल्ली: वैश्विक यात्रा और मोबिलिटी के क्षेत्र में भारत के लिए एक शानदार खबर सामने आई है। वर्ष 2026 की ‘हेनले पासपोर्ट इंडेक्स’ (Henley Passport Index) रैंकिंग जारी कर दी गई है। इस नई सूची में भारतीय पासपोर्ट ने 80वां स्थान हासिल किया है। भारत की इस रैंकिंग का मतलब है कि अब भारतीय नागरिक दुनिया के 55 देशों में बिना किसी पूर्व वीजा झंझट के यात्रा कर सकते हैं। इन देशों में या तो ‘वीजा-फ्री’ (Visa-free) प्रवेश मिलता है या ‘वीजा-ऑन-अराइवल’ (Visa-on-arrival) की सुविधा उपलब्ध है।

क्या है हेनले पासपोर्ट इंडेक्स?

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स दुनिया के सभी पासपोर्टों की मूल रैंकिंग है, जो यह बताती है कि किसी विशेष देश का पासपोर्ट धारक कितने देशों में बिना पूर्व वीजा के प्रवेश कर सकता है। यह रैंकिंग इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) के विशेष आंकड़ों पर आधारित होती है।

पड़ोसी देशों का हाल: भारत से कोसों दूर पाकिस्तान

रैकिंग में भारत की स्थिति अपने पड़ोसी देशों की तुलना में काफी बेहतर है। जहां भारत 80वें स्थान पर मजबूती से खड़ा है, वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश इस सूची में काफी नीचे हैं। पाकिस्तान का पासपोर्ट दुनिया के सबसे खराब पासपोर्टों की श्रेणी में बना हुआ है, जबकि बांग्लादेश की रैंकिंग भी भारत के मुकाबले काफी कमजोर है। यह भारत की बढ़ती आर्थिक और कूटनीतिक शक्ति का प्रतीक माना जा रहा है।

- Advertisement -

दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट

2026 की इस सूची में सिंगापुर और कुछ यूरोपीय देशों ने एक बार फिर अपना वर्चस्व कायम रखा है। इन देशों के नागरिक दुनिया के लगभग 190 से अधिक देशों में बिना किसी पूर्व वीजा के यात्रा कर सकते हैं। भारत की रैंकिंग में सुधार से पर्यटन और व्यापारिक रिश्तों को वैश्विक स्तर पर मजबूती मिलने की उम्मीद है।


Key Points (मुख्य बिंदु)

  • भारत की रैंकिंग: हेनले पासपोर्ट इंडेक्स 2026 में भारत 80वें स्थान पर।
  • वीजा-फ्री एक्सेस: भारतीय नागरिक अब दुनिया के 55 देशों की वीजा-मुक्त यात्रा कर सकेंगे।
  • पड़ोसी देशों से तुलना: पाकिस्तान और बांग्लादेश की तुलना में भारतीय पासपोर्ट कहीं अधिक शक्तिशाली।
  • डेटा स्रोत: यह रैंकिंग ‘इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन’ (IATA) के आंकड़ों पर आधारित है।
  • शीर्ष देश: सिंगापुर और यूरोपीय देश दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की सूची में टॉप पर।
Share This Article