नई दिल्ली/राजनीतिक डेस्क:
आगामी चुनावों से ठीक पहले देश की राजनीति में ‘अमिट स्याही’ (Indelible Ink) को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग (EC) पर सीधे तौर पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि आयोग जनता को गुमराह कर रहा है। राहुल गांधी का दावा है कि मतदान के समय लगाई जाने वाली स्याही आसानी से मिट रही है, जो निष्पक्ष चुनाव के लिए एक बड़ा खतरा है।
लोकतंत्र पर हमला:
राहुल गांधी एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “यह केवल एक स्याही का मामला नहीं है, बल्कि यह हमारे लोकतंत्र की नींव पर हमला है। चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए कि आखिर यह स्याही इतनी आसानी से कैसे धुल रही है? इससे दोहरी वोटिंग की संभावना बढ़ जाती है।” उन्होंने इस मामले की पारदर्शी जांच की मांग की है।
भाजपा का पलटवार:
हार की हताशा राहुल गांधी के इन आरोपों पर भाजपा ने तत्काल प्रतिक्रिया दी है। भाजपा प्रवक्ता ने इसे ‘राजनीतिक नौटंकी’ बताते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी संभावित हार को देखते हुए अब चुनाव आयोग और उसकी प्रक्रियाओं पर सवाल उठा रही है। भाजपा ने कहा कि यह स्याही दशकों से इस्तेमाल हो रही है और इसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाना केवल जनता को भ्रमित करना है।
क्या है पूरा मामला?
हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हुए थे, जिसमें मतदाताओं ने दावा किया था कि चुनाव में इस्तेमाल होने वाली स्याही साधारण केमिकल से साफ हो जा रही है। इसी के बाद विपक्ष ने चुनाव आयोग की घेराबंदी शुरू कर दी है।
