नई दिल्ली/नोएडा:
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में कुदरत और प्रदूषण का जानलेवा संगम देखने को मिल रहा है। दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के निवासी इस समय घने कोहरे, हाड़ कंपा देने वाली ठंड और दमघोंटू हवा के बीच जीने को मजबूर हैं। शुक्रवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिसने ठंड के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।
प्रदूषण की ‘गंभीर’ स्थिति
हवा की गुणवत्ता (AQI) एक बार फिर डराने वाले स्तर पर पहुंच गई है। दिल्ली के कई इलाकों जैसे पूसा में AQI 404, नेहरू नगर में 399 और ओखला में 382 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ (Severe) श्रेणी में आता है। गाजियाबाद के लोनी और वसुंधरा में भी AQI 400 के पार चला गया है, जिससे स्वस्थ लोगों को भी सांस लेने में तकलीफ हो रही है।
कोहरे और शीतलहर का कहर
सुबह की शुरुआत घने कोहरे के साथ हो रही है, जिससे विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है। नमी का स्तर 95% तक पहुंचने के कारण ठंड का असर दोगुना महसूस हो रहा है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आने वाले दो-तीन दिनों तक मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
स्वास्थ्य पर असर
ठंड और प्रदूषण के इस दोहरे प्रहार से अस्पतालों में मरीजों की बाढ़ आ गई है। सांस संबंधी बीमारियों, सर्दी-खांसी और जुकाम के मरीजों में 35% तक का इजाफा देखा गया है। डॉक्टरों ने बुजुर्गों और बच्चों को सुबह-शाम घर से बाहर न निकलने की सख्त सलाह दी है।
