हरदोई में पुलिस का ‘ऑपरेशन क्लीन’: बेनीगंज मुठभेड़ में 25-25 हजार के दो ईनामी बदमाश ढेर, गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला इलाका – NewsKranti

हरदोई में पुलिस का ‘ऑपरेशन क्लीन’: बेनीगंज मुठभेड़ में 25-25 हजार के दो ईनामी बदमाश ढेर, गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला इलाका

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में 'ऑपरेशन क्लीन' के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। बेनीगंज थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो शातिर ईनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुआ है।

admin
By
admin
2 Min Read
Highlights
  • स्थान: बेनीगंज थाना क्षेत्र, इकरी मोड़, हरदोई।
  • कार्रवाई: पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम का संयुक्त 'ऑपरेशन क्लीन'।
  • अपराधी: मुकेश (25 हजार का ईनामी) और सूरज गिरफ्तार।
  • बरामदगी: अवैध असलहा, कारतूस और वारदात में इस्तेमाल बाइक।
  • संदेश: कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

हरदोई:

उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ जारी ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति के तहत हरदोई पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार तड़के बेनीगंज थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो शातिर अपराधी दबोचे गए। इस एनकाउंटर में मुकेश नाम का 25 हजार का ईनामी बदमाश पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हो गया, जबकि उसके साथी सूरज को भी पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।

इकरी मोड़ पर हुई मुठभेड़

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टावर से बैटरी चोरी करने वाला एक शातिर गिरोह बेनीगंज के रास्ते गुजरने वाला है। सूचना पर सक्रिय हुई बेनीगंज पुलिस, एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने इकरी मोड़ के पास नाकाबंदी कर दी। जैसे ही बाइक सवार बदमाश पहुंचे, पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में घायल हुआ बदमाश

पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिसमें मुकेश (निवासी सीतापुर) के पैर में गोली लगी। पुलिस ने मौके से एक अवैध तमंचा, जिंदा कारतूस और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है। घायल बदमाश को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

- Advertisement -

अपराधियों का लंबा काला इतिहास

पकड़े गए बदमाशों पर लूट, चोरी और हत्या के प्रयास जैसे दर्जनों संगीन मामले दर्ज हैं। ये बदमाश लंबे समय से मोबाइल टावर की बैटरियां चोरी करने वाले गैंग का हिस्सा थे और पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुए थे। पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता पर टीम की सराहना की है।

Share This Article