नई दिल्ली |
भारत एक बार फिर वैश्विक स्तर पर लोकतंत्र के मार्गदर्शक के रूप में उभरने जा रहा है। भारतीय चुनाव आयोग (ECI) द्वारा 21 से 23 जनवरी 2026 तक नई दिल्ली के प्रतिष्ठित ‘भारत मंडपम’ में ‘भारत अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन’ (IICDEM 2026) का आयोजन किया जा रहा है। इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (IIIDEM) द्वारा संचालित इस सम्मेलन में दुनिया के 70 से अधिक देशों के लगभग 100 प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
दिग्गजों की मौजूदगी में होगा आगाज
सम्मेलन का उद्घाटन 21 जनवरी को मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी की गरिमामयी उपस्थिति में होगा। इस दौरान विदेशी दूतावासों के अधिकारी, अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि और चुनावी विशेषज्ञ लोकतंत्र को सशक्त बनाने पर मंथन करेंगे।
चर्चा के मुख्य केंद्र: चुनौतियां और समाधान
तीन दिनों तक चलने वाले इस समागम में 36 विशेष थीमैटिक सत्र आयोजित किए जाएंगे। इनमें चुनावी प्रबंधन निकायों (EMB) के साथ मिलकर वैश्विक चुनावी चुनौतियां, नई तकनीकों का इस्तेमाल, पारदर्शी मानक और सर्वोत्तम प्रक्रियाओं पर गहन चर्चा होगी। खास बात यह है कि इस चर्चा में देश के प्रमुख संस्थानों जैसे 4 IIT, 6 IIM, 12 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और IIMC के विशेषज्ञ भी अपनी राय रखेंगे।
द्विपक्षीय बैठकें और ‘ECINET’ का शुभारंभ
चुनाव आयोग इस दौरान 40 से अधिक द्विपक्षीय बैठकें करेगा ताकि दूसरे देशों के साथ सहयोग बढ़ाया जा सके। साथ ही, ‘ECINET’ नाम का एक डिजिटल प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया जाएगा, जो चुनावी जानकारी के लिए वैश्विक स्तर पर सिंगल डिजिटल हब का काम करेगा।
प्रदर्शनी और डॉक्यूमेंट्री का आकर्षण
कार्यक्रम के दौरान भारत की विशाल चुनावी मशीनरी और मतदाता सूची को मजबूत करने वाली पहलों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। पहले दिन ‘इंडिया डिसाइड्स’ नामक डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाएगी, जो 2024 के लोकसभा चुनावों की सफलता की कहानी दुनिया के सामने रखेगी।
