प्रयागराज:
संगम नगरी प्रयागराज में आज दोपहर एक बड़ा हवाई हादसा होने से टल गया। भारतीय वायुसेना का एक ‘माइक्रोलाइट’ ट्रेनी विमान तकनीकी खराबी के कारण जॉर्ज टाउन थाना क्षेत्र स्थित केपी कॉलेज के पीछे बने एक तालाब में गिर गया। गनीमत यह रही कि घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में विमान के तालाब में गिरने से कोई जनहानि नहीं हुई और दोनों पायलट सुरक्षित हैं।
इंजन फेल होने के बाद ‘इमरजेंसी लैंडिंग’
जानकारी के अनुसार, विमान ने सुबह बमरौली वायुसेना स्टेशन से नियमित उड़ान भरी थी। उड़ान के दौरान अचानक इंजन में खराबी आ गई। विमान को आबादी वाले क्षेत्र से बचाने के लिए पायलटों ने सूझबूझ का परिचय दिया और इसे खुले मैदान या तालाब की ओर मोड़ा। विमान गोल-गोल घूमते हुए सीधे पानी में जा गिरा, जिससे वहां काला धुआं उठने लगा।
देवदूत बने स्थानीय नागरिक
जैसे ही विमान तालाब में गिरा, प्रशासन के पहुंचने से पहले ही आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। तालाब की गहराई कम होने के कारण लोग पानी में उतर गए और विमान में फंसे दोनों पायलटों को सुरक्षित बाहर निकाला। बाद में पुलिस, फायर ब्रिगेड और एनडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। वायुसेना के अधिकारी भी हेलीकॉप्टर के जरिए मौके पर पहुंचे और पैराशूट की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया।
कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश
वायुसेना ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों अधिकारियों की हालत स्थिर है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ के आदेश दे दिए गए हैं। यह विमान आमतौर पर ट्रेनिंग और पक्षियों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
