रुपईडीहा(बहराइच)। बीते गत 26 जुलाई को थाना क्षेत्र के रंजितबोझा गाँव मे गोवंश की हत्या कर दी गयी थी।इसमें 9 लोगो के विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज हुआ था।मुख्य अभियुक्त हनीफ पुत्र मजीद के विरूद्ध रास्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की धारा और बढ़ा दी गयी है।हनीफ बहराइच जेल में निरुद्ध है।
रिपोर्ट- रईस