सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के लीजेंड तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा का मानना है कि भारत के श्रीमान भरोसेमंद चेतेश्वर पुजारा को इस बार ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर रन बनाने के लिए संघर्ष करना होगा।
भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के प्रसारणकर्ता सोनी द्वारा आयोजित चर्चा में मैक्ग्रा ने कहा, ‘‘पिछली बार हालात पुजारा के पक्ष में थे लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। वह लंबे वक्त से क्रिकेट से दूर हैं और उन्होंने क्रीज पर ज्यादा वक्त नहीं बिताया है। ऐसे में इस बार उन्हें रन बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी।’’
भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018-19 में हुई पिछली सीरीज में चेतेश्वर पुजारा की शानदार बल्लेबाजी के दम पर 2-1 से सीरीज जीती थी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का इतिहास बनाया था। पुजारा ने उस सीरीज में तीन शतकों की मदद से 571 रन बनाए थे। कप्तान विराट कोहली के पहले टेस्ट मैच के बाद पितृत्व अवकाश लेने से बाकी के तीन टेस्ट मैचों में बल्लेबाजी का दारमोदार पुजारा के कंधों पर होगा। विराट एडिलेड में पहला टेस्ट खेलकर स्वदेश वापस लौट जाएंगे।
ALSO NEWS : कोरोना महामारी के बीच तय कार्यक्रम के अनुसार होगी टेस्ट सीरीज
जेम्स एंडरसन के बाद दुनिया के सबसे सफल तेज गेंदबाज मैकग्रा ने हालांकि पुजारा की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘वह ऐसे बल्लेबाजों में नहीं हैं जो रन नहीं बनने से दबाव में आ जाते हैं। इसी टेम्परामेंट की वजह से पिछले दौरे पर उन्हें मदद मिली थी और उन्होंने काफी रन बनाए थे।’’
मैक्ग्रा ने कहा, ‘‘विराट के पास केवल एक ही टेस्ट में अपना प्रभाव छोड़ने का मौका है। दो वर्ष पहले एडिलेड के खिलाफ पहली टेस्ट जीत से उनका काफी मनोबल बढ़ा होगा। जहां तक और बल्लेबाजों की बात है, रोहित शर्मा बेहतरीन बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट में अबतक वह मुकाम हासिल नहीं किया है जिसके वह हकदार हैं। हो सकता है विराट की स्वदेश वापसी के बाद वह अपना जौहर दिखा सकें। आप केवल एक खिलाड़ी पर आश्रित नहीं हो सकते हैं। आपके पास पुजारा, अजिंक्या राहणे और लोकेश राहुल हैं। भारत के पास मजबूत बल्लेबाजी क्रम है।’’
वार्ता