दुकान में आग लगने से मचा हड़कंप

admin
By
admin
1 Min Read

आजमगढ़: आजमगढ़ के मुबारकपुर कस्बा में रेडीमेड कपड़े की दुकान में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया।आसपास की दुकानें जल कर खाक हो गईं। करीब 15 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। बताया जा रहा कि सब्जी मंडी अशरफिया मार्केट के सामने अजीज अख्तर पुत्र शकील अख्तर, निवासी मोहल्ला पुरानी बस्ती निकट ओरियंटल बैंक की 2 दुकान और चाय ब्रेड आदि की एक दुकान जो नूरपुर बुतात निवासी गुलाब चंद पुत्र विजय चंद की थी, वो भी पूरी तरह जल गई |

इसमें करीब एक लाख का नुकसान हुआ। सुबह 6 बजे के बाद आग लगी, दुकान से धुंआ निकलते देख लोगों को आशंका हुई कुछ ही देर में आग की लपटें देख अफरातफरी मच गई। सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी, पुलिस, नगरपालिका व बिजली कर्मी और आम लोगों की भीड़ जमा थी। फायर ब्रिगेड ने लोगों के सहयोग से किसी प्रकार आग पा काबू पाया।

रिपोर्ट :- शैलेन्द्र शर्मा

Share This Article