ब्राऊन सुगर सहित नेपाली युवक गिरफ्तार

admin
By
admin
1 Min Read

रुपईडीहा(बहराइच)। नेपालगंज पुलिस व नारकोटिक्स विभाग ने 44 ग्राम ब्राउन शुगर सहित एक नेपाली युवक को गिरफ्तार किया है।पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना के आधार पर कोहलपुर के एन टी बी रोड पर प्रातः सात बजे छापा मारकर वार्ड नं 12 निवासी 45 वर्षीय इंद्रमणि गौतम को गिरफ्तार कर उसकी तलाशी ली गई।उसकी पैंट की जेब मे प्लास्टिक की पुड़िया में 44 ग्राम 520 मिलीग्राम स्मैक बरामद हुई।गौतम को हिरासत में लेकर उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है।पुलिस के अनुसार इससे पहले भी जाजरकोट ज़िले में चरस सहित पकड़ा गया था।18 माह की सज़ा काटने के बाद उसे रिहा कर दिया गया था।

रिपोर्ट-रईस

Share This Article