क्वॉरेंटाइन लोगो से जिलाधिकारी ने जाना उनका कुशल क्षेम – NewsKranti

क्वॉरेंटाइन लोगो से जिलाधिकारी ने जाना उनका कुशल क्षेम

admin
By
admin
2 Min Read

श्रावस्ती।जिलाधिकारी यशु रुस्तगी एवं मुख्य विकास अधिकारी अवनीश राय ने विकास खण्ड सिरसिया के अन्तर्गत हॉटस्पॉट/कंटेनमेन्ट जोन लक्ष्मनपुर बाजार का जायजा लिया,और गांवो में जाकर जिलाधिकारी, एवं मुख्य विकास अधिकारी ने लोगो को इस बीमारी से बचाव हेतु उपाय भी बताया और उस पर अमल करने पर बल भी दिया, तथा मास्क, अथवा मास्क के स्थान पर गमक्षा, तौलिया, दुपट्टा एवं बड़ी रुमाल का अनिवार्य रूप से उपयोग करने की अपेक्षा भी की।

जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी ने हॉटस्पॉट क्षेत्र का जायजा लेने के साथ ही गाँव के हर मुहल्ले, गली में जाकर लोगो का कुशल क्षेम भी जाना, तथा कहा कि घबराने की किसी को जरूरत नही है सभी रोजमर्रा के सामग्री को उनके घर पर ही डोर-डोंर मुहैया कराये जा रही है इसलिए सभी लोग अपने घर के अन्दर ही रहे सुरक्षित रहे स्वस्थ्य रहे।
जिलाधिकारी ने विकास खण्ड सिरसिया के अंतर्गत क्वेरेंटआईन केंद्र क्रमशः प्राथमिक विद्यालय शंकर नगर पड़री में हरियाणा और अम्बाला से आये 22 लोग जो क्वारेंनटाईन है तथा ,पूर्व माध्यमिक विद्यालय पड़री और प्राथमिक विद्यालय पड़री में 10 एव प्राथमिक विद्यालय बलनपुर में 09 लोग क्वारेंनटाईन है से मिलकर जिलाधिकारी ने सबसे पहले पूंछा की भैया खाना खाया ,खाने में क्या मिला और नाश्ते में क्या मिला ,साबुन मिला और कोई दिक्कत तो नही है।

जिलाधिकारी से लोगो ने कहा कोई दिक्कत नही है खाना समय से मिलता है,नाश्ता भी समय से मिलता है , जिलाधिकारी ने लोगो से कहा यदि किसी व्यक्ति को स्वास्थ्य सम्बन्धी या भोजन नाश्ता सम्बन्धी कोई समस्या आती है,तो जिलास्तर पर कलेक्ट्रेट में स्थापित कन्ट्रोल रूम के नम्बर क्रमशः 9454417486,9454417485,9044047486 एवं 9044287486 पर बता सकते है। सभी लोग शोसल डिस्टेंसिग का पालन अवश्य करें, धैर्य रखें घबराए नही ,14 दिन पूरा होने पर सभी को उनके घर भेजवा दिया जायेगा लेकिन घर पहुचने पर भी सभी को और 14 दिन तक अलगवास करना होगा ,ताकि सभी लोग सुरक्षित रहे,स्वस्थ्य रहे और सभी का परिवार भी सुरक्षित और स्वस्थ्य रहे।

- Advertisement -

अनिल गुप्ता की रिपोर्ट

Share This Article