बाइक चालक की हुई दर्दनाक मौत

admin
By
admin
1 Min Read

मधुबनी (बिहार) :- जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के जयनगर बस्ती पंचायत के मेघवाड़ी कल्याण पुर के निकट एक लचका पर कपड़ा का गाॅठ लदे बाइक का दुर्घटना हो गई, जहाँ चालक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी।यह घटना  दोपहर की बतायी जा रही है। मृत युवक का पहचान जयनगर शहर के वार्ड न.7 निवासी महेन्द्र पासवान के 22वर्ष के पुत्र दिलीप पासवान के रूप में किया गया है । बताया जा रहा मृतक बाहर से जयनगर के किसी कपड़े व्यवासायी  का कपड़ा का गाठ लेकर जयनगर आ रहा था। एन एच पर चेकपोस्ट होने के कारण जांच से बचने के लिए वह बगल से ग्रामीण क्षेत्र के सड़क से जयनगर आ रहा था। उसी दौरान लचके के पास बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे एक डबरें में गिर गया औरऔर चालक बाइक एवं कपड़े की गांठ तले दब गया। रास्ता सुनसान होने के कारण लोगों का ध्यान उस दुर्घटना पर नही गयी। नहीं तो समय रहते उसे बचाया जा सकता था। हांलाकि जयनगर थाना पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए थाने लाया गया।

रिपोर्ट :- शादाब अख़्तर

Share This Article