Banda News: दुष्कर्म की कोशिश पर युवती का पलटवार, फरसे से हमला कर आरोपी किसान की हत्या | – NewsKranti

Banda News: दुष्कर्म की कोशिश पर युवती का पलटवार, फरसे से हमला कर आरोपी किसान की हत्या |

यूपी के बांदा जिले में नए साल के पहले दिन सनसनीखेज वारदात सामने आई। घर में अकेली युवती के साथ दुष्कर्म की कोशिश करने पर युवती ने फरसे और डंडे से हमला कर आरोपी पड़ोसी किसान की हत्या कर दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

admin
By
admin
2 Min Read
Highlights
  • घटना: बांदा जिले के बबेरू कोतवाली क्षेत्र का गांव
  • पीड़िता: 18 वर्षीय युवती
  • आरोपी: 50 वर्षीय पड़ोसी किसान
  • आरोप: घर में घुसकर दुष्कर्म की कोशिश
  • बचाव में युवती ने फरसे से किया हमला
  • डंडे से पीटकर आरोपी की मौत
  • युवती पुलिस हिरासत में
  • फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
  • शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

Banda Crime News | UP News

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से नए साल के पहले दिन एक सनसनीखेज और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। बबेरू कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म की कोशिश कर रहे पड़ोसी किसान को युवती ने आत्मरक्षा में मौत के घाट उतार दिया।

जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे 18 वर्षीय युवती घर में अकेली थी। तभी उसका 50 वर्षीय पड़ोसी किसान मौके का फायदा उठाकर घर में घुस आया और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने लगा। युवती ने हिम्मत दिखाते हुए घर में रखे फरसे से आरोपी के माथे पर जोरदार वार किया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा।

इसके बाद युवती ने डंडे से पीटकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी का शव घर के अंदर अर्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और हत्या में प्रयुक्त फरसा व डंडा बरामद किया गया है।

- Advertisement -

पुलिस ने युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस यह स्पष्ट नहीं कर रही है कि युवती खुद चौकी पहुंची थी या नहीं। वहीं मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि युवती ने उसके पति को खाने का बहाना बनाकर घर बुलाया था।

बबेरू कोतवाली प्रभारी राजेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि फिलहाल मृतक के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है।

Share This Article