उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम से शुरू हुआ प्रेम प्रसंग एक खौफनाक हत्याकांड में तब्दील हो गया। गोरखपुर की रहने वाली 30 वर्षीय ममता यादव, जो पेशे से इंजीनियर और शादीशुदा थीं, की रात करीब 1 बजे कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई।
पुलिस जांच में सामने आया कि मसौली थाना क्षेत्र के शहाबपुर गांव निवासी संदीप यादव, जो रिलायंस कंपनी में बायो-सीएनजी इंजीनियर है, ने अपनी चार बहनों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। संदीप की पहचान करीब डेढ़ साल पहले इंस्टाग्राम के जरिए ममता से हुई थी, जो धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई।
संदीप पहले से शादीशुदा था और इसी प्रेम संबंध के कारण उसका गौना टल गया था। बाद में उसने ममता से पीछा छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन ममता लगातार उससे मिलने की जिद करती रही। इसी दौरान वह रात 1 बजे संदीप के घर पहुंची, जहां आरोपियों ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद खुद को बचाने के लिए संदीप ने पुलिस को फोन कर अपने माता-पिता और बहनों पर झूठा आरोप लगाया। हालांकि, पुलिस की सख्ती से पूछताछ के बाद उसने और उसकी चार बहनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
मसौली थाने के इंस्पेक्टर अमित सिंह ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, एडिशनल एसपी विकास त्रिपाठी ने कहा कि मृतका के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
