लखनऊ रेलवे में CBI का बड़ा धमाका: पेंशन के बदले मांग रहे थे 3.5 लाख की 'घूस', रंगे हाथों धरे गए भ्रष्ट अधिकारी - NewsKranti

लखनऊ रेलवे में CBI का बड़ा धमाका: पेंशन के बदले मांग रहे थे 3.5 लाख की ‘घूस’, रंगे हाथों धरे गए भ्रष्ट अधिकारी

लखनऊ रेलवे मंडल में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। ये अधिकारी एक रिटायर्ड कर्मचारी की पेंशन फाइल आगे बढ़ाने के बदले साढ़े तीन लाख रुपये की रिश्वत ले रहे थे।

admin
By
admin
3 Min Read
ख़बर एक नज़र में :
  • एक्शन: सीबीआई ने लखनऊ में रेलवे अधिकारियों को गिरफ्तार किया।
  • रिश्वत की रकम: 3.5 लाख रुपये कैश लेते हुए पकड़े गए।
  • कारण: रिटायर्ड कर्मचारी की पेंशन और सेटलमेंट फाइल को क्लियर करना।
  • जांच का दायरा: आरोपियों के घरों और लॉकरों की तलाशी जारी।

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीबीआई (CBI) की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी सर्जिकल स्ट्राइक की है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा एक रिटायर्ड कर्मचारी से उसकी मेहनत की कमाई (पेंशन) को पास करने के बदले साढ़े तीन लाख रुपये (3.5 Lakh) की रिश्वत मांगना उन्हें भारी पड़ गया। सीबीआई ने जाल बिछाकर इन अधिकारियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। इस कार्रवाई के बाद से पूरे रेलवे महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

पेंशन के लिए ‘कमीशन’ का खेल

मामला लखनऊ के चारबाग स्थित रेलवे कार्यालय से जुड़ा बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, एक सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी अपनी रुकी हुई पेंशन और अन्य देयकों को क्लियर कराने के लिए लंबे समय से चक्कर काट रहा था। आरोप है कि वहां तैनात अधिकारियों ने उसकी फाइल को आगे बढ़ाने और सेटलमेंट करने के नाम पर मोटी रकम की मांग की थी। अंततः सौदा साढ़े तीन लाख रुपये में तय हुआ।

सीबीआई का जाल और ‘रेड हैंडेड’ गिरफ्तारी

पीड़ित कर्मचारी ने इस भ्रष्टाचार की शिकायत सीबीआई (Central Bureau of Investigation) के लखनऊ कार्यालय में की। शिकायत की पुष्टि होने के बाद, सीबीआई ने एक विशेष टीम का गठन किया। जैसे ही पीड़ित कर्मचारी ने तयशुदा रकम भ्रष्ट अधिकारियों को सौंपी, पहले से ही सादे कपड़ों में तैनात सीबीआई की टीम ने उन्हें दबोच लिया। अधिकारियों के हाथ केमिकल युक्त पानी से धुलवाए गए, जो रिश्वत लेने की पुष्टि के लिए गुलाबी हो गए।

- Advertisement -

देर रात तक चली छापेमारी और तलाशी

गिरफ्तारी के बाद सीबीआई की टीम ने आरोपियों के दफ्तर और उनके निजी आवासों पर भी छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार, तलाशी के दौरान कुछ संदिग्ध दस्तावेज और भारी मात्रा में नकदी बरामद होने की भी सूचना है। सीबीआई अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या इस रिश्वतखोरी के रैकेट में कुछ और बड़े अधिकारी भी शामिल हैं।

रेलवे महकमे में मची खलबली

सीबीआई की इस कार्रवाई ने रेलवे के भीतर व्याप्त भ्रष्टाचार की परतों को एक बार फिर उधेड़ कर रख दिया है। पेंशन, जो एक कर्मचारी के जीवनभर की जमापूंजी होती है, उसे पाने के लिए भी अधिकारियों को घूस देना विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े करता है। उत्तर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस मामले पर फिलहाल चुप्पी साध रखी है, लेकिन विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Share This Article