छेड़खानी की शिकायत करना परिवार को पड़ा महंगा

आगरा :- थाना खन्दोली क्षेत्र के गांव मलीपुर में बाप बेटे को छेड़खानी का विरोध करना पड़ा महंगा छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगों ने पीड़ित महिला और उसके परिवार पर बरसाए लाठी-डंडे खेत में डालकर जमकर की पिटाई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है। कि थाना खन्दोली क्षेत्र के गांव मलीपुर शराय कुशवाहा समाज की लड़की के साथ दबंग छेड़खानी कर रहे थे।

उसी को लेकर उसके परिवार के शिकायत के लिए पहुंचे लेकिन वहां तो मामला उल्टा ही हो गया अपनी बेटी की शिकायत की तो दबंगों ने  बाप बेटे  को फसा दिया जिसके बाद दबंगों ने उसके पूरे परिवार को खेतों में डालकर लाठी-डंडों से काफी समय तक पिटाई करते रहे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वही पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि इससे पहले भी कई बार छेड़खानी की गई। जिसका विरोध किया गया इतना ही नहीं पीड़ित युवक ने कई बार इसकी पुलिस से भी शिकायत की लेकिन पुलिस ने खानापूर्ति करते हुए मामूली धाराओं में केस दर्ज कर के पल्ला झाड़ दिया और पीड़ित परिवार के बाप बेटे को छेड़खानी के आरोप में  जेल भेज दिया।

  • रिपोर्ट :- राकेश सिकरवार

More like this

फिर खारिज हुई अधिवक्ता, अखिलेश दुबे के साथी लवी...

कानपुर। भाजपा नेता से 50 लाख रंगदारी मामले में जेल में बंद अधिवक्ता अखिलेश दुबे के साथी...

यात्रियों को नहीं भायें ​स्लीपिंग पॉड, कानपुर सेंट्रल में...

कानपुर। एक वर्ष पहले धूमधाम से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन में शुरू की गई स्लीपिंग पॉड व्यवस्था...

कार्तिक पूर्णिमा पर भीड़ नियंत्रण में जुटी पुलिस, उपायुक्त...

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं के जमावड़े को देखते हुए कानपुर...