जिलाधिकारी ने पुलिस भर्ती परीक्षा केन्द्र का किया निरीक्षण

कानपुर| उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ द्वारा आयोजित परीक्षा का आज जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने एस. एन. सेन डिग्री कॉलेज परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने केन्द्र पर की गई व्यवस्थाओं को देखा – जैसे परीक्षा कक्षों की तैयारियाँ, बैठने की व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध, सीसीटीवी कैमरे, नियंत्रण कक्ष एवं प्रवेश मार्ग आदि का गहनता से जायजा लिया।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयोजित “कम्प्यूटर आपरेटर ग्रेड-ए” परीक्षा “पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक)” एवं “पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा)” परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि परीक्षा की शुचिता एवं पारदर्शिता बनाए रखने हेतु सभी अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा एवं जिम्मेदारी से निर्वहन करें।

More like this

बर्रा स्थित बेकरी संचालक का मोबाइल पार कर 2...

कानपुर। शहर में साइबर ठगों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बर्रा थानाक्षेल...

नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म ​का आरोपी बीटेक छात्र गिरफ्तार

कानपुर। नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने व आपत्तिजनक वीडियो बनाकर वसूली करने वाले बीटेक छात्र को कल्याणपुर...
बाकरगंज में लगी भीषण आग,

बाकरगंज में लगी भीषण आग, सैकड़ों दुकानें जलकर राख

कानपुर : कानपुर के बाकरगंज बाजार में बुधवार तड़के अचानक भीषण आग लग गई, जिसने देखते ही...