वृद्धा आश्रम में रह रही बुजुर्गों की कुशल हो आंखें : डॉ दीपाली एल. वेलानी – NewsKranti

वृद्धा आश्रम में रह रही बुजुर्गों की कुशल हो आंखें : डॉ दीपाली एल. वेलानी

admin
By
admin
1 Min Read

कानपुर: कानपुर का जाना माना ASG EYE HOSPITALS शहर में जगह-जगह निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन करता रहता है।  ASG EYE HOSPITALS एवं मदर टेरेसा आश्रम (स्नेहालय) के संयुक्त तत्वावधान में वृद्ध आश्रम में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नेत्र सर्जन डॉ दीपाली एल. वेलानी,सहायक प्रबंधक मयंक सिंह, ऑप्टोमेट्रिस्ट एलिक, गोविंद, अभिषेक, क्षमा मौजूद रहे।

आपको बता दें कि नेत्र सर्जन डॉ दीपाली एल. वेलानी ने वृद्धा आश्रम में मौजूद लोगों की नेत्र परीक्षण किया। सैकड़ो लोगों की आंखों की जांच कर उन्हें उचित सलाह दी। आपको बता दें कि डॉ दीपाली एल. वेलानी मशहूर नेत्र सर्जन है। और डॉ दीपाली एल. वेलानी सामाजिक कार्यों एवं वृद्ध लोगों से ज्यादा स्नेहा रखती हैं। समय-समय पर वह ऐसे लोगों का सहारा बनती दिखाई देती हैं।

Share This Article