राजगढ़(खिलचीपुर) :- उफनती नदी की लहरों में मौत की छलांग, शर्त लागकर अपनी जान दाव पर लगाकर नदी में कूदे दो युवक, एक युवक नदी के तेज़ बहाव और लहरों का सामना करते हुवे बड़ी मशक्कत के बाद करीब 1 किलोमीटर दूर जाकर निकला, वहीं दूसरे युवक का अब तक कोई पता नही चला , उफनती नदी के तेज़ बहाव में गोताखोरो द्वारा लापता युवक की तलाश जारी है । दोनों युवक खिलचीपुर के बताए जा रहे हैं ।
रिपोर्टर :- होकम् मालवीय