ओडिशा के सुंदरगढ़ में भारी हिंसा: इंटरनेट सेवा बंद, स्कूल-कॉलेज में छुट्टी, धारा 163 लागू | Sundargarh Violence News – NewsKranti

ओडिशा के सुंदरगढ़ में भारी हिंसा: इंटरनेट सेवा बंद, स्कूल-कॉलेज में छुट्टी, धारा 163 लागू | Sundargarh Violence News

सुंदरगढ़ में मामूली विवाद के बाद भड़की हिंसा में पुलिसकर्मियों सहित 12 लोग घायल हो गए। स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी है और 10 प्लाटून पुलिस बल तैनात किया गया है।

admin
By
admin
2 Min Read
Highlights
  • घटना का केंद्र: सुंदरगढ़ का रीजेंट मार्केट क्षेत्र।
  • विवाद का कारण: खाने की चीज से जुड़ी अफवाह और दो युवकों के बीच झड़प।
  • नुकसान: 12 घायल (4 पुलिसकर्मी), वाहनों में आगजनी और दुकानों में तोड़फोड़।
  • पाबंदियां: धारा 163 लागू, 24 घंटे इंटरनेट बंद, स्कूल-कॉलेज में छुट्टी।
  • सुरक्षा: 10 प्लाटून फोर्स तैनात, सीसीटीवी फुटेज से जांच जारी।

सुंदरगढ़/भुवनेश्वर:

ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले का रीजेंट मार्केट इलाका गुरुवार दोपहर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया। अफवाहों और मामूली कहासुनी के बाद दो गुटों के बीच शुरू हुई झड़प ने हिंसक रूप अख्तियार कर लिया। इस हिंसा में उपद्रवियों ने पत्थरबाजी की, दुकानों में तोड़फोड़ की और एक पिकअप वैन सहित कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। घटना में 4 पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 12 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

प्रशासन की सख्त कार्रवाई:

इंटरनेट सस्पेंड मामले की गंभीरता को देखते हुए सुंदरगढ़ जिला कलेक्टर शुभंकर मोहपात्रा ने शहर में भारतीय न्याय संहिता की धारा 163 (पूर्व में धारा 144) लागू कर दी है। अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए गुरुवार शाम 6 बजे से 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं पूरी तरह बंद कर दी गई हैं।

स्कूल-कॉलेज बंद, पुलिस का पहरा सुरक्षा के लिहाज से 16 जनवरी 2026 को सुंदरगढ़ नगरपालिका क्षेत्र के सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। पश्चिमांचल डीआईजी बृजेश राय और एसपी अमृतपाल कौर मौके पर कैंप कर रहे हैं। शांति बनाए रखने के लिए 10 प्लाटून (लगभग 300 जवान) पुलिस बल तैनात किया गया है।

- Advertisement -

अपील और जांच पुलिस ने वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान शुरू कर दी है। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है। जल्द ही शांति समिति की बैठक बुलाकर स्थिति को सामान्य करने के प्रयास किए जाएंगे।

Share This Article