शव की शिनाख्त में मदद करें – NewsKranti

शव की शिनाख्त में मदद करें

admin
By
admin
1 Min Read

श्रावस्ती :- थाना सोनवा अंतर्गत ग्राम तुरहनी बलराम के सामने रिसिया बहराइच की तरफ से आने वाली सरयू नहर मे एक अज्ञात शव (लाश) तैरती हुई मिली है। थाना सोनवा पुलिस द्वारा शव को नहर से बाहर निकालवा कर आस-पास के गांव में सूचना कराकर लोगों से शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया गया परन्तु शिनाख्त नहीं हो पाया है।

जिस किसी को उक्त शव के बारे में जानकारी प्राप्त हो तो प्रभारी निरीक्षक सोनवा 9454 40 4309 पर सूचित करने का कष्ट करें करें।

शव को नियमानुसार मर्चरी गृह भिनगा मे पहचान हेतु सुरक्षित रखा गया है।

- Advertisement -

रिपोर्ट पंकज मिश्रा

Share This Article