रामनगर :- निवासिनी बेलहरा थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी ने दिनांक 25.05.2020 को थाना रामनगर में लिखित तहरीर दिया कि वह जनवरी के प्रथम सप्ताह में अपने मामा के घर ग्राम मरौचा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी के यहां गयी थी ।
वहां पर कुछ दिन रहने के बाद गांव के ही सत्यम वर्मा पुत्र अमरीश उर्फ पप्पू ने उसके साथ अनैतिक सम्बन्ध बनाकर उसकी फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी । जिसके आधार पर थाना रामनगर में मु0अ0सं0 263/2020 धारा 376 भादवि0, 3(2)5 एससी /एसटी एक्ट व 66(ई) आई.टी. एक्ट बनाम सत्यम वर्मा पंजीकृत किया गया था।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी करने के आदेश पर आज दिनांक 31.05.2020 को प्रभारी निरीक्षक रामनगर संजय मौर्य के कुशल नेतृत्व में थाना रामनगर पुलिस टीम उ0नि0 श्री रोहित शुक्ला ,का0 मोहित सिंह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 263/2020 धारा 376/506 भादवि0, 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट व 66(ई) आई.टी.एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त सत्यम वर्मा पुत्र अमरीश उर्फ पप्पू निवासी ग्राम मरौचा थाना रामनगर जनपद बाराबंकी को बाबा ढाबा के सामने नचना हाइवे थाना रामनगर से समय करीब 13.10 बजे, गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को विधिक कार्यवाई करते हुए जेल रवाना किया गया।
- रिपोर्ट-विकास चौहान