बाराबंकी :- पुलिस अधीक्षक डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये गये अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी फतेहपुर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में थाना मो0पुर खाला पुलिस टीम उ0नि0 छट्टू चौधरी, का0 शैलेश यादव, का0 वीरेन्द्र कुमार,का0 सन्तोष कुमार, रि0का0 अंकित सिंह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 225/2020 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त रामतीरथ पुत्र खन्सा निवासी ब्रम्हापुरवा मजरे दौलतपुर थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी को समय करीब 10.00 बजे गिरफ्तार किया गया एवं गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी के 01 मोटर साईकिल एचएफ डिलक्स यू0पी0 41 ए0बी0 9856 बरामद किया गया ।अभियुक्त को विधिक कार्यवाई करते हुए जेल रवाना किया गया।
- रिपोर्ट-विकास चौहान