जनपद में तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, संख्या हुई 50 के पार – NewsKranti

जनपद में तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, संख्या हुई 50 के पार

admin
By
admin
1 Min Read

श्रावस्ती में तीन और कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया है। इस बात की पुष्टि सीएमओ डॉ एके भार्गव ने किया है सीएमओ डॉक्टर के भागों ने बताया कि यह तीनों मरीज 11 जून को बाहर से आए थे इनमें से 2 लोग जनपद मुख्यालय के और 1 लोग हरिहरपुर रानी ब्लॉक के जानकी नगर गांव से हैं और अपने ही घर में क्वारंटाइन थे जब इनका जांच सैंपल के लिए गया तो इन तीनों को रिपोर्ट पॉजिटिव आया जहां एक और रिपोर्ट आने से लोगों के भीतर भय उत्पन्न हो गया है वही जनपद श्रावस्ती में मरीजों की संख्या 50 का आंकड़ा पूरा कर गया।

रिपोर्ट-पंकज मिश्रा।

Share This Article