श्रावस्ती :- प्रदेश कामगार और श्रमिक (सेवायोजन एवं रोजगार), कॅरियर काउन्सिलिंग एवं हेल्प डेस्क की जिला स्तरीय समिति की बैठक जिलाधिकारी सुश्री यशु रुस्तगी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा जिला सेवायोजन अधिकारी को निर्देशित किया गया है।
कि सेवायोजन पोर्टल पर प्रवासी श्रमिको का डाटा उपलब्ध है। उन प्रवासी श्रमिकों को उनकी वर्तमान (स्किल) क्षमतानुरूप विभिन्न विभागों में संचालित सवेतन रोजगार, स्वतः रोजगार एवं ऋण संबंधी योजनाओं से लाभान्वित कराया जाय।
सेवायोजन पोर्टल पर प्रवासी श्रमिकों का पंजीकरण हेतु प्रचार प्रसार करने के निर्देश भी दिये गये है। जिलाधिकारी द्वारा जनपद स्तर पर समस्त विभागों में संचालित सभी योजनाओं को प्रवासी कामगारों/श्रमिकों को प्राथमिकता के आधार पर सवेतन रोजगार,स्वतः रोजगार ऋण संबंधी रोजगार उपलब्ध कराया जाना है।
जनपद के प्रवासी कामगार/श्रमिक (कुुशल/अकुशल) का डाटा सेवायोजन पोर्टल पद के लागिन पर जनपद स्तर के समस्त विभाग लागिन पर जनसुनवाई लागिन आई0डी0 और पासवर्ड पहले अंकित कर लागिन करके प्रवासी श्रमिकों का डाटा प्राप्त कर सकते है। एवं प्रवासी श्रमिकों को इसकी जानकारी उनके मोबाइल नम्बर पर दे सकते है।
उक्त बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा भी जनपद स्तरीय समिति सदस्यों को निर्देशित किया गया है। कि जिले स्तर पर प्रवासी श्रमिकों की सुविधा हेतु जिला हेल्प डेस्क विकास भवन में किया जाय।
इसके प्रभारी जिला विकास अधिकारी होगें एवं व्लाक स्तर पर खण्ड विकास कार्यालय में हेल्प डेस्क स्थापित कराया जाय इसके प्रभारी समस्त खण्ड विकास अधिकारी होगें। साथ ही खण्ड विकास अधिकारियों को यह भी निर्देश गये है। कि अपने-अपने व्लाकों में प्रवासी श्रमिकों की कॅरियर काउन्सिलिंग हेतु तिथि व रोस्टर निर्धारित करे।
रिपोर्ट अंकुर मिश्रा