फतेहपुर :- जनपद के थाना जाफरगंज के अंतर्गत रिपोर्टिंग पुलिस चौकी देवरी के चौकी इंचार्ज विंध्यवासिनी तिवारी का तबादला खजुहा चौकी के लिए हो गया।
नवीन तैनाती का पदभार देवरी रिपोर्टिंग चौकी में भगवान बक्श सिंह चौकी इंचार्ज को सौंपा गया। सभी ग्रामीणों एवं क्षेत्रवासियों ने चौकी इंचार्ज विंध्यवासिनी तिवारी का मध्यान्ह समय में फूल मालाओं से पल्लवित भावभीनी विदाई की।
चौकी इंचार्ज विंध्यवासिनी तिवारी ने भी आशीर्वाद स्वरुप सभी क्षेत्रवासियों को संबोधित किया और कहा कि देवरी चौकी के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रवासियों का सराहनीय सहयोग मुझे प्राप्त होता रहा।
सभी लोगों का प्रेम और स्नेह मिलता रहा आप सभी क्षेत्रवासियों का कोरोना महामारी में शांति व्यवस्था बनाए रखने में बड़ा ही महत्वपूर्ण योगदान है। जाने अनजाने में अगर किसी प्रकार की मुझसे कोई गलती हुई है तो माफी चाहता हूं।
चौकी परिसर में मौजूद सभी स्टाफ सहित राजेश शुक्ला विनय सिंह महेश कश्यप प्रभा शंकर विवेक यादव निर्भय सिंह सहित दर्जनों लोग अश्रुपूरित भावभीनी विदाई के समय मौजूद रहे।
रिपोर्ट पंकज शुक्ला