बांदा :- लगभग 3 वर्ष पूर्व बनाई गई राजीव गांधी परियोजना के तहत बबेरू पावर हाउस से किसानों के लिए 11,000 हजार की स्पेशल नई लाइन लेकिन संबंधित ठेकेदार व विभाग के उदासीनता के कारण बिसंडा फीडर के ग्रामीणों किसानों को लाइन बनने से नहीं हुआ कोई फायदा जब की जगह जगह से लाइन टूट चुकी है खम्भे भी टूट रहे हैं
खास बात जब भी किसानों का कृषि कार्य प्रारंभ होता है तो बिजली अपना खेल खेला शुरू कर देती है आपको बता दूं लगभग 15 दिन हो चुके गांव में खेत खलियान में बिजली जुगनू की तरह जगमग आ रही है जिससे ना तो किसान अपनी खेती बाड़ी कर पा रहे हैं
और ना ही लोग अपने घरों में भीषण गर्मी से निजात पा रहे हैं जिसको लेकर के हम लोगों ने दर्जनों प्रार्थना पत्र अपने जनप्रतिनिधियों के माध्यम से वह स्वयं स्थानीय यही महोदय विद्युत एसडीओ महोदय सहित जिले के एक्सियन अधिशासी अभियंता व अधीक्षण अभियंता सहित मुख्य अभियंता महोदय को अवगत कराया लेकिन कोई कार्य प्रगति पर नहीं शुरू हुआ
तब हम लोगों ने जिलाधिकारी महोदय के नाम ज्ञापन दिया कि 7 दिन के अंदर यदि बबेरू से बिसंडा फीडर के किसानों को विद्युत आपूर्ति सही तरीके से नहीं की जाती तो हम लोग अनशन आंदोलन रोड जाम करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी स्थानीय विद्युत विभाग व ठेकेदारों की होगी
इस विषय को गंभीरता से विभाग के अधिकारियों ने लिया और मौके में जय बबेरू एसडीओ बबेरू व अधिशासी अभियंता बाँदा अपनी पूरी दर्जनों टीम के साथ पूरे दिन पेट्रोलियम लाइन का सर्वे किया वह जींस गांव में खंबे टूटे थे
उन जगहों में तत्काल खंभे मंगवा कर के तार मंगवा करके रिपेयर कर विद्युत आपूर्ति देने के लिए कार्य को प्रगति में लाये हैं हम ग्रामीणों ने भी विभाग के कहने पर ट्रेक्टर व कुछ लोग श्रमदान कर सहयोग कर रहे हैं ताकि जल्द से जल्द नई लाइन चालू हो सके
और बिछड़ना भी डर के समस्त किसानों को ग्रामीणों को विद्युत की सप्लाई बराबर फुल पावर मिल सके ताकि कृषि कार में कोई बाधा ना हो तन हो इस मौके पर विद्युत जय गोपाल सिंह जी एसडीओ बबेरू विनोद पटेल पावर हाउस बबेरू व दर्जनों लाइनमैन ओं के साथ जिले के अधिशासी अभियंता बड़े बाबू संजय सिंह पटेल सहित लखन पटेल जी साथी पीसी पटेल जनसेवक व उनकी टीम देवेंद्र कुमार पंकज बालकरण पटेल कौशल पटेल नेता पटेल आज दर्जनों ग्राम वासियों ने क्षेत्रवासियों ने मदद की