कुठौन्द पुलिस ने शराब सहित दो लोगों को अलग-अलग जगहों से पकड़ा

कुठौन्द :- थानाध्यक्ष अरुण तिवारी अपनी तेज तर्रार कार्य प्रणाली के लिए जाने जाते है। थाना कुठौन्द का प्रभारी बनते ही उन्होंने जुआ और सट्टा, शराब पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए प्रयास सुरु कर दिए है। थानाध्यक्ष अरुण तिवारी ने कहा क्षेत्र में कोई गलत कार्य नही होने दिए जाएंगे।

कुठौन्द थाना क्षेत्र के बसतेपुर बम्बा के पास से हदरुख चौकी प्रभारी दिव्य प्रकाश तिवारी ने गश्त के दौरान हमराही सोनू सिंह एवं शिवम यादव के साथ मिलकर अबैध शराब के क्वार्टर लेकर जा रहे एक युवक को पकड़ लिया। पकड़े गए युवक के पास से 28 देशी शराब के क्वार्टर बरामद किए और पकड़े गए युवक ने अपना नाम आशाराम पुत्र छदामी निवासी कैथवा बताया।

चौकी प्रभारी दिव्य प्रकाश तिवारी ने पकड़े गए युवक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही कंझारी चौकी प्रभारी दिनेश कुमार गिरी ने महेंद्र सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी सहाव को 20 शराब के क्वाटर सहित पकड़ लिया उसके खिलाफ भी आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कार्यवाही की गई।

रिपोर्ट सौरभ त्यागी

More like this

फिर खारिज हुई अधिवक्ता, अखिलेश दुबे के साथी लवी...

कानपुर। भाजपा नेता से 50 लाख रंगदारी मामले में जेल में बंद अधिवक्ता अखिलेश दुबे के साथी...

यात्रियों को नहीं भायें ​स्लीपिंग पॉड, कानपुर सेंट्रल में...

कानपुर। एक वर्ष पहले धूमधाम से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन में शुरू की गई स्लीपिंग पॉड व्यवस्था...

कार्तिक पूर्णिमा पर भीड़ नियंत्रण में जुटी पुलिस, उपायुक्त...

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं के जमावड़े को देखते हुए कानपुर...