बाँदा :- शहर के लगभग आधा दर्जन मिष्ठान एवं किराने की दुकानों में छापेमारी की गई। एवं आगामी बकरीद एवं रक्षा बंधन त्योहारो के मद्देनजर सुरक्षित एवं गुड़वत्ता परक खाद्य सामग्री बेचने के निर्देश दिए।
साथ ही कलुकुवां में स्थित किराने की एक दुकान में सब्जी मसाला में मिलावट का संदेह होने पर नमूना वास्ते जांच भरा और रोड वेज बस अड्डा में सत्यम भोजनालय से पनीर का नमूना एवं क्योटरा स्थित आराध्या स्वीट्स से खोवा का नमूना लिया गया।
कोविद 19 महामारी के चलते व्यापारियों को मास्क सेनेटाइजर एवं सामाजिक दूरी हेतु निर्देश दिये।
नागेश चौधरी खाद्य सुरक्षा अधिकारी नगर पालिका बाँदा।
रिपोर्ट विद्याभूषण पाण्डेय