बहराइच :- कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मूर्तिहा वन रेन्ज अंतर्गत सेमरहना (वन टागिया) जंगल के समीप बसे ग्राम गोलहना की घटना।
शनिवार शाम खेत में काम करने के दौरान गांव निवासी खुशबू 32 पत्नी अली रजा को तेंदुए ने हमला कर किया घायल।
शुक्रवार की तड़के सुबह भी घर के बाहर बैठे पड़ोसी महिला कलावती 65 पत्नी राजाराम को तेंदुए ने हमला कर घायल कर दिया था।
लगातार हो रहे तेंदुए के हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल।
रिपोर्ट गौरव शुक्ला