जहानाबाद :- आगामी मोहर्रम के त्यौहार को लेकर थाना जहानाबाद में मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु एवं सम्मानित व्यक्तियों के साथ उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें उप जिला अधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी बिंदकी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा।
कि ना तो कोई जुलूस उठाया जाना चाहिए और ना ही कहीं भीड़ इकट्ठा होने चाहिए क्योंकि पूरे जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। एक धर्मगुरु का कहना था कि हम धर्म स्थल को रंगना पोतना व सजाना चाहते हैं।
जिस पर क्षेत्राधिकारी द्वारा यह कहकर कि आप जब ऐसा करेंगे तो भीड़ भी इकट्ठा होगी जिसकी अनुमति प्रशासन द्वारा किसी भी स्थिति में नहीं दी जा सकती। प्रभारी निरीक्षक जहानाबाद ने कहा की देश कोरोनावायरस महामारी से त्रस्त है मरने वालों की संख्या रोज के हिसाब से बढ़ती ही जा रही है।
संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है 60 से 70 हजार नए संक्रमित मरीज रोज निकल रहे हैं ऐसी स्थिति में उक्त प्रतिबंध आपकी भलाई के लिए ही लगाया गया है।
अतः मैं आप लोगों से सहयोग की अपेक्षा करता हूं इसके बाद भी यदि कोई भीड़ इकट्ठा करता है जुलूस निकलता है या इस तरीके का कोई कार्य करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।