रुपईडीहा(बहराईच)-:- मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए रविवार को कस्बा में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। रूपईडीहा थाना परिसर से निकाली गयी फ्लैग मार्च बाजार, चकिया रोड से कर्बला होते हुए रूपईडीहा थाना परिसर में समाप्त हुई। उप निरीक्षक हरीश सिंह के साथ करीब पचास से अधिक पुलिस बल शामिल थे।
रूपईडीहा थाना क्राइम प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार तिवारी ने लोगों से शांतिपूर्ण और आपसी भाईचारे के साथ मोहर्रम का पर्व मनाने की अपील की। सार्वजनिक स्थल पर जुलूस नहीं निकालने, घर में रहकर पर्व मनाने, अखाड़ा में ताजिया नहीं निकालने की अपील की गयी। कस्बा में पुलिस ने अपनी उपस्थिति का एहसास लोगों को कराया। अफवाह फैलानेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भी संदेश पुलिस ने दिया।
पर्व के दिन हर छोटी बड़ी घटना पर पैनी नजर रखने के लिए सहायक जिला अधिकारी बहराइच जयचंद तथा पुलिस अधीक्षक बिपिन मिश्र ,मजिस्ट्रेट बहराइच राम आसरे वर्मा,नायब तहसीलदार मनीष वर्मा ने चाक-चौबंद व्यवस्था का जायजा लिया उन्होंने लोगों से अफवाह पर ध्यान नही देने की अपील की ।
रिपोर्ट रईस अहमद