चप्पे चप्पे पर तैनात रहा पुलिस बल, सड़कों पर पसरा सन्नाटा

रामपुर(स्वार)-:- क्षेत्र में मोहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया। लोगों ने अपने-अपने मकानों में शर्बत व खिचड़ी का लंगर तकसीम किया। वहीं प्रतिबंध के चलते मोहर्रम इमामबाड़ों से बाहर नही निकल सकें। वहीं सतर्कता की दृष्टि से पुलिस प्रशासन क्षेत्र के कर्बला व मुख्य मार्गों पर तैनात रहा।
कोरोना महामारी के दृष्टिगत हाईकोर्ट ने फैसला सुनाकर सभी त्यौहारों को सार्वजनिक रूप से मनाए जाने को प्रतिबंधित कर दिया है । कोर्ट के आदेशों व शासन की गाइड लाइन का पालन करते हुए लोग त्यौहार को अपने-अपने घरों में ही मना रहे हैं। इसी बीच रविवार को मोहर्रम के उपलक्ष्य पर लोगों ने गाइड लाइन का पालन करते हुए त्यौहार मनाया। लोग प्रतिबंध के कारण न के बराबर बाहर निकले और अपने-अपने मकानों में ही न्याज और नज़र दिलाई। इसके साथ ही लोगों ने शर्बत व खिचड़ी आदि का लंगर बनाकर उसे गरीबों में भी तकसीम किया। उधर, कुछ मोहल्लो में इमामबाड़ों के अंदर ही मोहर्रम रखकर गाइड लाइन का पालन करते हुए लंगरख्वानी की गई । पिछले वर्ष की भांति न मोहर्रम घुमाए गए और न ही एक जगह एकत्रित किए गए। वहीं सप्ताहि लॉक डाउन के चलते नगर से लेकर गांव तक सारा दिन मुख्य बाजारों व गलियों में सन्नाटा पसरा रहा। यहाँ बताते चलें कि तहसील क्षेत्र में बहुत बड़े पैमाने पर त्यौहार मनाया जाता है। तीस-तीस फीट ऊंचे मोहर्रमों की खूबसूरती देखने लायक होती है। लेकिन इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए स्थगित कर दिया गया। मेले लगने वाले गांवो मे पुलिस बल तैनात रहा। शासन की गाईड लाईन का पालन कराने के लिए सीओ श्री कांत प्रजापति व कोतवाल रुमसिंह वघेल भारी पुलिस बल के साथ भ्रमण करते रहे ।

अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन ने भी सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन अविनाश चन्द्र  मोहर्रम के दृष्टिगत जनपद रामपुर के थाना मिलक, शहजादनगर तथा थाना अजीमनगर क्षेत्र में स्थित कर्बला का जायजा लिया गया। सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह सहित पुलिस के अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

  • रिपोर्ट -:- वरुण जैन

More like this

फिर खारिज हुई अधिवक्ता, अखिलेश दुबे के साथी लवी...

कानपुर। भाजपा नेता से 50 लाख रंगदारी मामले में जेल में बंद अधिवक्ता अखिलेश दुबे के साथी...

यात्रियों को नहीं भायें ​स्लीपिंग पॉड, कानपुर सेंट्रल में...

कानपुर। एक वर्ष पहले धूमधाम से कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन में शुरू की गई स्लीपिंग पॉड व्यवस्था...

कार्तिक पूर्णिमा पर भीड़ नियंत्रण में जुटी पुलिस, उपायुक्त...

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा नदी के घाटों पर श्रद्धालुओं के जमावड़े को देखते हुए कानपुर...