जिले में आया मुंबई से संक्रमित व्यक्ति जिले में मची सनसनी – NewsKranti

जिले में आया मुंबई से संक्रमित व्यक्ति जिले में मची सनसनी

admin
By
admin
1 Min Read

कुंभराज, गुना (मध्य प्रदेश) :- गुना जिले के कुंभराज कस्बे में 52 वर्षीय युवक की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से पहली सनसनी

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त  युवक विगत 27 मई को महाराष्ट्र मुंबई से अपने गृह क्षेत्र कुंभराज आया था जिसके बाद स्थानीय प्रशासन  द्वारा   उसे क्वारंटाइन किया गया था  युवक का सैंपल जांच के लिए भेजा गया जिसकी पॉजिटिव रिपोर्ट आज प्राप्त हुई है इसके बाद उस व्यक्ति के परिजनों को भी आइसोलेट कर दिया गया है  साथ ही संक्रमित व्यक्ति को जिला चिकित्सालय में आइसोलेशन वार्ड में भेजा गया है

रिपोर्ट इदरीस मंसूरी

- Advertisement -
Share This Article