शहर काजी:- नूर उल्लाह यूसुफ जई ने सभी धर्मों के धार्मिक स्थलों को खोलने के लिएकोरोना वायरस से फैली महामारी के चलते देशभर में लाकडाउन घोषित किया गया है जिसके कारण धार्मिक स्थल जैसे मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च, आदि बंद हैं! जिस के कारण लोग अपने अपने धर्म के मुताबिक इबादत (पूजा पाठ) नहीं कर पा रहे हैं! श्रीमान जी इस महामारी के चलते केई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और अभी भी हालत ठीक नहीं है! ऐसे में धार्मिक स्थलों के बंद होने से प्रार्थनाओ और दुआओं का सिलसिला थमा हुआ है! यदि धार्मिक स्थल खुल जातें है तो लोग अल्लाह, ईश्वर से प्रार्थनाएं कर सकेगै और पूजा ,पाठ, इबादत, अरदास, आदि के माध्यम से कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रार्थना कर पाएंगे! इस लिए लाकडाउन में धार्मिक स्थलों को भी खोलने की अनुमति प्रदान करैं! इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे! कोरोना महामारी में जान गंवाने वालों के साथ मेरी गहरी संवेदनाए हैं! आगे इस के कारण और कोई जान न जाए बस यही मंशा है!
रिपोर्ट इदरीस मंसूरी