उदयपुरा मंडी और उपार्जन केंद्रों का औचक दौरा – NewsKranti

उदयपुरा मंडी और उपार्जन केंद्रों का औचक दौरा

admin
By
admin
1 Min Read

रायसेन मध्य प्रदेश :- जिले में लगभग 77 से 78% खरीदी की जा चुकी है

बारिश की संभावना के चलते केंद्रों पर खुले में पड़े हुए हजारों लाखों क्विंटल गेहूं को देखते ही कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने फोन पर संबंधित अधिकारियों को ट्रांसपोर्टिंग के लिए आदेशित किया.

कुछ किसानों की शिकायत थी कि उनको अभी तक एसएमएस प्राप्त नहीं हो पाए हैं इस समस्या को भी कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने तुरंत ही फोन पर संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया है कि जल्द से जल्द किसानों को एसएमएस भेजे जाएं ताकि जल्द से जल्द किसानों की फसलों की तुलाई हो सके.

- Advertisement -

चने की तुलाई में आ रही समस्याओं को लेकर कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने किसानों से बोला कि सरकार के नियमों के अनुसार 0% तिवड़ा ,मिट्टी के साथ इस बार चने की तुलाई कि जाना है !अतः आप सभी किसान बंधु चने को साफ करके अपने-अपने  चनो को तुलवा सकते हैं !
दौरान उदयपुरा तहसीलदार अवधेश यादव ,थाना प्रभारी टी.सप्रे ,नायब तहसीलदार ललित त्रिपाठी, मंडी सचिव रजनी वर्मा उपस्थित रहे!

रिपोर्ट आशीष रजक

Share This Article