दलित परिवार पर बर्बरता के मामले में 1 उपनिरीक्षक 6 आरक्षक निलंबित – NewsKranti

दलित परिवार पर बर्बरता के मामले में 1 उपनिरीक्षक 6 आरक्षक निलंबित

admin
By
admin
2 Min Read

गुना :- के जगनपुर चक में अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई उत्पन्न
स्थिति के चलते 1 उपनिरीक्षक और 6 आरक्षक निलंबित किये गए हैं! इनमें 2 महिला आरक्षक भी शामिल है।

मिली जानकारी के अनुसार कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला गुना के द्वारा जारी आदेश के अनुसार गुना जगनपुर चक में नवीन शासकीय आदर्श महाविद्यालय के लिए आवंटित भूमि पर गब्बू पारदी द्वारा अतिक्रमण कर राजकुमार अहिरवार को खेती हेतु अध बटाई पर दी गई थी।

जमीन दिनांक 14/ 07/ 2020 को इस अतिक्रमण को राजस्व विभाग द्वारा हटवाए जाने के दौरान राजकुमार अहिरवार एवं उसकी पत्नी के द्वारा कीटनाशक पीने के कारण अप्रिय स्थिति निर्मित हुई। इस दौरान केंट थाने से उप निरीक्षक अशोक सिंह कुशवाहा को पुलिस सहित कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु भेजा गया था।

- Advertisement -

जहां पुलिस द्वारा बल प्रयोग किए जाने के संबंध में वीडियो वायरल हुआ। अतएव मौके पर पुलिस द्वारा बल प्रयोग मैं निम्नलिखित अधिकारी/ कर्मचारी संदिग्ध पाए जाने से उन्हें आज दिनांक 16/7/ 2020 को दोपहर पूर्व निलंबित किया जाकर पुलिस लाइन गुना भेजा है।

उप निरीक्षक अशोक सिंह कुशवाह थाना कैंट, आरक्षक 24 राजेंद्र शर्मा पुलिस लाइन गुना, आरक्षक 490 पवन यादव पुलिस लाइन गुना, आरक्षक 561 नरेंद्र रावत पुलिस लाइन गुना, महिला आरक्षक 946 नीतू यादव पुलिस लाइन गुना, महिला आरक्षक 849 रानी रघुवंशी पुलिस लाइन गुना है।

रिपोर्ट इदरीस मंसूरी

Share This Article