मध्यप्रदेश :- सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने रायसेन में आयोजित पत्रकारवार्ता में कहा कि कोरोना महामारी से प्राथमिक सुरक्षा का बचाव सबसे बढ़िया उपाय है। बे कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार रायसेन की स्थानीय मीडिया से रूबरू हो रहे थे।
उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी अपनी रूपरेखा से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार जनमानस के कल्याणकारी कार्य और नीतियों के बूते उपचुनाव जीतेंगे। हमने हमेसा चुनाव जनता की भलाई और परोपकार के लिए लड़े परिणाम जो रहे हो।
लेकिन मेने हमेशा क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नही रहने दी है आगे भी प्रयास हमेसा जारी रहेंगे। अभी बिगत डेढ वर्षों से रायसेन जिला मुख्यालय को विकसित करने के लिए मूलभूत सुविधाओं को करोड़ो रूपये की राशि जारी कराई है। आगे भी प्रयास जारी रहेगा।
एक सवाल के जवाब में मंत्री जी ने कहा कोरोना काल चल रहा है। जिसमें सावधानी बरतनी चाहिए उपचुनाव में भी सावधानी बरती जा रही है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा रैलियां की जा रही है। मैंने खुद अपना जन्मदिन नहीं बनाया।
कार्यकर्ताओं को मैंने एक वीडियो जारी कर जन्मदिन मनाने से मना किया और उनको जन्मदिन की शुभकामनाएं मोबाइल एवं वीडियो कॉल के माध्यम से देने को कहा और कार्यकर्ताओं से कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। रहा सवाल स्वास्थ्य व्यवस्था का तो दिन रात पूरी सरकार कोरोना को लेकर रणनीति बनाने में लगी हुई है।
वही जिला चिकित्सालय में भी आगामी दिनों में कई सुविधाएं उपलब्ध कराने जैसे 10 बैंटिलेटर प्रत्येक जिला अस्पताल में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए है।
रिपोर्ट राकेश मालवीय