शांति समिति की बैठक संपन्‍न, त्‍यौहारों एवं पर्वो पर धारा-144

गुना :- कलेक्‍टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी कुमार पुरूषोत्‍तम ने जिले के नागरिकों से कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमणकाल में सभी के सहयोग से जिला अपेक्षाकृत बेहतर स्थिति में है। धार्मिक और सांस्‍कृतिक महत्‍व के साथ ही व्‍यक्ति को स्‍वास्‍थ्‍य की सुरक्षा भी जरूरी है।

नागरिकगण कोविड-19 के मद्देनजर धारा-144 के तहत प्रभावशील प्रतिबंधात्‍मक आदेशों का पूरी तरह पालन करें। जिला कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव से सुरक्षित रहे, के लिए जनसहयोग आवश्‍यक है।

नागरिकगण पर्व-त्‍यौहार शांतिपूर्णं, प्रेम एवं सौहार्द के साथ अपने-अपने घरों में ही मनाएं और आदेशों एवं निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें। उन्‍होंने यह बात जिला कार्यालय में आयोजित शांति समिति की बैठक में कही। उन्‍होंने आयोजित बैठक की अध्‍यक्षता की।

इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के रोगियों के बढ़ने की स्थिति में समस्‍याएं बढेंगी और संसाधनों की कमी पडेगी। इसके साथ ही आर्थिक गतिविधियां भी प्रभावित होंगी। आर्थिक गतिविधियां चलती रहें और स्‍वास्‍थ्‍य की दृष्टि से लोग भी सुरक्षित रहें, के लिए संयम महत्‍वपूर्णं है।

संयम नही बरता तो समस्‍या और परेशानियां बढ जायेंगी। उन्‍होंने कहा कि त्‍यौहारों एवं पर्वो पर परिवार का एक या दो सदस्‍य ही खरीददारी करने जाये तथा सभी खरीददारियां एक ही बार में करें ताकि उन्‍हें बार-बार बाजार नही जाना पड़े।

घर से बाहर निकलते समय सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन, चेहरे को मास्‍क से ढंकना एवं हाथ सेनेटाइज करना सभीजन सुनिश्चित करें।इस अवसर पर उन्‍होंने गुना नगर में सूकरों की बढ़ती संख्‍या पर चिंता व्‍यक्‍त करते हुए कहा।

कि इनके कारण बीमारियां और महामारियां फैलती हैं। उन्‍होंने सूकर (सुअर) पालकों से कहा कि वे अपने-अपने सूकरों को अपने बाड़े में ही रखें। जिला प्रशासन इस संबंध में कड़ी कार्रवाई करने जा रही है।

आयोजित बैठक में नगर में साफ-सफाई एवं पेयजल व्‍यवस्‍था हेतु मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिक परिषद गुना एवं विद्युत प्रदाय व्‍यवस्‍था निर्बाध रखने विद्युत वितरण कंपनी को दिए।

बैठक में कार्यपालन यंत्री विद्युत वितरण कंपनी की अनुपस्थिति के कारण कलेक्‍टर श्री पुरूषोत्‍तम ने अप्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की तथा कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह ने कहा कि धारा-144 के तहत जारी प्रतिबंधात्‍मक आदेशों के अनुसार झांकियां, जुलूस नहीं निकलेंगे और सार्वजनिक कार्यक्रम भी आयोजित नहीं होंगे।

सभीजन निर्देशों का पालन करें।
बैठक के प्रारंभ में डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमति सोनम जैन द्वारा अगस्‍त एवं सितंबर माह में इदुज्‍जुहा, रक्षाबंधन, जन्‍माष्‍टमी, गणेश चतुर्थी, डोल ग्‍यारस, अनंत चर्तुदशी, भुजरिया, पर्यूषण पर्व, मोहर्रम एवं आदिवासी दिवस के मद्देनजर आयोजित शांति समिति की बैठक के उद्देश्‍य बताए।

तथा कोविड-19 के मद्देनजर जिले में धारा-144 के तहत लगे प्रतिबंधों की जानकारियां समिति सदस्‍यों को दी गई।

इस अवसर पर पूर्व विधायक पन्‍नालाल शाक्‍य, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नीलेश परीख सहित जिला शांति समिति के शासकीय-अशासकीय सदस्‍य मौजूद रहे।

रिपोर्ट इदरीस मंसूरी

More like this

कानपुर के कामगारों के लिए सुनहरा मौका, सरकार की...

कानपुर नगर। जिले के युवाओं के लिए विदेशों में रोजगार की राह और आसान हो गई है।...

नई पहल: तंबाकू मुक्त बने गांव, मिलेगी विकास को...

कानपुर नगर। तंबाकू मुक्त अभियान 3.0 को नई ऊर्जा देने हेतु जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक...

अनुसूचित जाति के युवाओं को स्वरोजगार के लिए 50...

कानपुर नगर। जिला समाज कल्याण अधिकारी शिल्पी सिंह ने बताया कि केन्द्र प्रायोजित प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय...