राजगढ़ :- कोरोना संक्रमण के इस लॉकडाउन की घड़ी में पत्रकार बिरादरी से अत्यंत दुखद सूचनाएं प्राप्त हुई है वरिष्ठ हिंदी पत्रकार ठाकुर जे, एस, परमार जी का निधन हो गया है ।
शुक्रवार को अचानक तबीयत खराब के बाद उनको राजगढ़ जिला चिकित्सालय में आईसीयू में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों की सलाह से उन्हें भोपाल रेफर किया गया भोपाल ले जाते वक्त नरसिंहगढ़ में सांसों ने साथ छोड़ दिया और पंचतत्व में विलीन हो गए ।
उसके बाद उन्हें अपने गृह निवास राजगढ़ लाया गया जहां से उनके पैतृक गांव कानेड जागीर ले जाया गया जहां 25 जुलाई शनिवार को पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी गई ।
उन्होंने अपने कैरियर में कई राजनीतिक, सामाजिक आदि ब्रेकिंग खबरें अपने पत्रकारिता जीवन में दी है।
वर्तमान में मध्यप्रदेश शासन से अधिमान्य पत्रकार व स्थानीय संपादक होने के साथ-साथ कई छोटे-बड़े समाचार पत्रों में मैगजीन में विशेष संवाददाता के पद के रूप में कार्य किया।
श्री जगदीश सिंह परमार जी एक होनहार पत्रकार थे और लगातार विधान सभा, सांसद से लेकर तमाम राजनीतिक गलियारों में उनका आना-जाना था।
श्री परमार जी की उम्र 62 साल की थी 5 साल पहले हार्ट की बीमारी के चलते ऑपरेशन हुआ था।
अचानक ब्लडप्रेशर बढ़ जाने के कारण उनका निधन हो गया।
मध्य प्रदेश के पत्रकार संघ ने पत्रकार साथि के निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है।
सर्वाधिक है कोरोना महामारी के मध्येनजर लॉक डाउन के तहत अंत्येष्टि मैं सभी पत्रकारों का शामिल होना संभव नहीं था।
मध्य प्रदेश के तमाम पत्रकारों ने अपने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है इस दुख एवं शोक की घड़ी में तमाम संगठनों के सदस्यों एवं पदाधिकारियों की ओर से परिवार को सहानुभूति एवं संवेदनाएं अर्पित करते हुए, भगवान से उनकी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
रिपोर्ट राजू मालवीय