ब्यावरा:- दिनांक 13.08.2020 को मुखबिर की सूचना पर एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया, इलाका भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी आदित्य सोनी को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की एक सफेद रंग की बोलेरो पिक-अप वाहन क्र. MP39G2611 जिसके ऊपर हरे रंग की त्रिपाल ढँकी हुई है जो कि करनवास तरफ से स्प्रिट वाली शराब की केन लेकर ब्यावरा तरफ आ रही है और उसके पीछे एक मोटर साईकल क्र. MP39MR0272 जिस पर दो व्यक्ति स्प्रिट वाली शराब से भरी 2 केन लेकर ब्यावरा तरफ आ रहे है, सूचना की तस्दीक हेतु मय पंचान के रवाना होकर जुबली पैट्रोल पंप के सामने चेकिंग प्वाइंट लगाया तथा इंदौर तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग करना चालू किया थोडी देर बाद इंदौर रोड तरफ से मुखबिर के बताए अनुसार एक सफेद रंग की बोलेरो पिक-अप वाहन क्र. MP39G2611 इंदौर रोड तरफ से आती दिखी जिसे हमराह स्टाफ की मदद से पकडा जिसे चेक करने पर उसमें नीले रंग की प्लास्टिक की 50 लीटर नाप वाली 6 केन रखी होना पाई प्रत्येक केन में 50 लीटर स्प्रिट की शराब तथा कुल 300 लीटर स्प्रिट की शराब कुल कीमती 1,20,000 रुपये होना पाया गया साथ ही पिक-अप वाहन क्र. MP39G2611 कीमती 5,50,000 को आरोपी योगेश पुष्पद पिता रोडमल पुष्पद उम्र 27 साल नि. मुल्तानपूरा ब्यावरा से कुल मशरुका 6,70,000 जप्त किया तथा आरोपी योगेश पिता रोडमलजी पुष्पद उम्र 27 साल नि. मुल्तानपूरा को गिरफ्तार किया गया साथ ही मोटर साइकल क्र. एमपी 39 एमआर 0272 पर 2 व्यक्ति बैठे दिखाई दिए, मोटरसाइकिल के दोनो तरफ प्लास्टिक की हरे रंग की केन रस्सी से बंधी होकर लटक रही थी। उपरोक्त आरोपियों को पकड़कर उक्त व्यक्तियों का नाम पता पूछने पर अपना नाम खुमान पिता डालचंद कोली उम्र 24 साल नि. घोसी मोहल्ला बीनागंज तथा धर्मेंद्र पिता विष्णु साक्यवार उम्र 25 साल नि. कोली मोहल्ला बीनागंज का होना बताया जिनके कब्जे से दोनों प्लास्टिक की केन को जिसमें स्प्रिट वाली शराब होना पाया गया, आरोपीगण खुमान पिता डालचंद कोली उम्र 24 साल नि. घोसी मोहल्ला बीनागंज तथा धर्मेंद्र पिता विष्णु साक्यवार उम्र 25 साल नि. कोली मोहल्ला बीनागंज का कृत्य धारा 34(2) म. प्र.आबकारी एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से मोटर साइकल वाहन क्र. MP39MR0272 कीमती 40,000 रुपये एवं 50 लीटर स्प्रिट की शराब तथा कुल 100 लीटर स्प्रिट की शराब कीमती 40हजार सहित कुल मशरुका कीमती 80,000 रुपये विधिवत् जप्त किया जाकर आरोपियों के विरुद्ध प्रथक प्रथक अपराध क्रमांक 256/2020 एवं 257/2020 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस प्रकार ब्यावरा देहात की पुलिस टीम द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी ब्यावरा सुश्री किरण अहिरवार के निर्देशन में आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे करीब 07 लाख 50 हजार का मासरुका जप्त करने में बड़ी सफलता हासिल की है। उपरोक्त सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी ब्यावरा देहात श्री आदित्य सोनी के नेतृत्व में उनकी टीम सहायक उपनिरीक्षक अरुण जाट, प्रधान आरक्षक 356 समीर खान, आरक्षक 160 हेमंत भार्गव, आरक्षक 505 आशीष दुबे, आरक्षक 471 राजेश त्रिपाठी, आर 336 चेतन, आरक्षक 397 अमित, आर. 340 धीरेंद्र, 1024 अनुराग, आर. 136 राजबहादुर एवं चालक सैनिक 205 नेपाल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका र
ही है।
रिपोर्टर:- होकम मालवीय