मधुबनी (बिहार) :- मधुबनी जिले के बासोपट्टी प्रखंड में पेट्रोल पंप के निकट जल जमाव में एक ट्रक अचानक चलते चलते रुक गया।बताया जा रहा है कि यह कलुवाही से बासोपट्टी के तरफ आने के क्रम में यह फंस गया।बताते चलें कि बहुत ही बड़ी हादसा होते होते टला। वाहन चालक के द्वार बहुत प्रयास करने के बावजूद भी नहीं निकाल पाया।मालूम हो कि वाहन चालक की जान जा सकती थी। बतादे कि इससे पहले भी कई बार इस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों को भी और आने जाने वाले सभी लोगों को।जब कभी थोड़ी सी भी वारिश होती है तो जगह जगह पर पर जल जमाव की समस्या से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।वहीं बासोपट्टी बाजार में जल जमाव के कारण बाइक सवार युवक अपने बाइक के साथ कीचड़ में गिर गया।स्थानीय लोगों की मदद से बेचारे अपने आप को संभाला और बाइक को भी। समस्या दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है।लेकिन इसको देखने वाला कोई नहीं है।नहीं तो कोई जनप्रतिनिधि और नहीं तो सरकार द्वारा कोई ठोस कदम उठाया जा रहा है। ऐसी परस्थिति में यहां के लोगों को अगर किसी जरूरी काम से कहीं जाना पड़े तो वे अपनी जान जोखेम में डालकर घर से बाहर निकल रहे हैं।
रिपोर्ट शादाब अख़्तर