सीतामढ़ी (बिहार) :- लगातार हंगामे और कुव्यवस्थाओ की तस्वीरों के बाद सीतामढी से अच्छी तस्वीरें आने आने लगी है शुरूआती दौर में कुव्यवस्था से अब क्वारंटीन कैंपो की व्यवस्था में सुधार नज़र आने लगी है कुछ कैंपो से व्यायाम,संगीत और वृक्षारोपण की तस्वीरें आयी है जब डीएम से इस बावत पूछा गया तो उन्होंने बताया कि क्वारंटीन कैंपो में रह रहे लोगों के मानसिक ,शारीरिक और भावनात्मक संतुलन के लिये योग ,व्यायाम और संगीत की शिक्षा दी जा रही है जिसमें प्रशिक्षित शिक्षकों को लगाया गया है इतना ही नहीं सभी गतिविधियों में सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख़ास ख़्याल रखा गया है ,साथ ही कई क्ग़ौवारंटीन कैंपो से पार्यावरण का ख़्याल रखते हुए वृक्षारोपण की भी तस्वीरें आयी है जो क्वारंटीन लोगों के द्वारा लगवाया जा रहा है , ग़ौरतलब हो कि सीतामढी में लगातार तीन दिनों में कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की संख्या अचानक 9 से 32 पर पहुँच गया है।
रिपोर्ट शादाब अख्तर